जीवनशैलीदिल्लीराष्ट्रीय

अभिनंदन वर्तमान की मूछें बानी नंबर वन, लाइन लगाकर बनवा रहे उनकी तरह मूंछें

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को दो दिनों तक अपनी हिरासत में रखने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को उन्हें रिहा कर दिया था। उनके साहस और जज्बे की जितनी मिसालें दी जा रही हैं, उससे कहीं ज्यादा लोगों में उनकी मूंछों को लेकर क्रेज है। ‘हैंडलबार’ या ‘गनस्लिंगर’ स्टाइल की उनकी मूंछों ने तनाव और दबाव के समय भी उनके चेहरे के रौब को बढ़ाने का काम किया।  आनंद की मूंछों के लोग इतने दीवाने हो गए हैं कि लाइन लगाकर उनकी जैसी ही मूंछें बनवा रहे हैं। तमिलनाडु के युवा भी उनके स्टाइल को अपनाना चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर भी अभिनंदन की मूंछों का स्टाइल काफी ट्रेंड कर रहा है। युवा उनके स्टाइल को कॉपी करने के लिए विशेषज्ञों से अपाइंटमेंट ले रहे हैं। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ‘वियर इट लाइक अभिनंदन’ काफी हिट हो रहा है। लोग वायुसेना पायलट के जैसी मूंछों वाली अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं। कोयंबटूर के रहने वाले एक शख्स का कहना है कि फिल्मी हीरोज के स्टाइल तो हमेशा चलन में होते हैं। मगर इस बार असली हीरो से वह प्रेरणा लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के जवान हमारे लिए इतना बलिदान देते हैं।

यह उन्हें धन्यवाद देने का केवल एक तरीका है। सैलून चेन नैचुरल्स के मुख्य निष्पादन अधिकारी सीके कमुमारवेल ने बताया कि अभिनंदन के वापस आने के बाद उनकी मूंछों को लेकर कई सवाल आ रहे हैं। सैलून की अन्ना नगर ब्रांच के स्टाइलिस्ट आर सुंदरमूर्ति ने बताया कि शनिवार को दो लोग अभिनंदन की फोटो लेकर आए थे और उन्होंने उनकी विंग कमांडर की तरह मूंछें बनाईं। उन्होंने बताया कि यह नया ट्रेंड है जिसे बनाना भी आसान है। बंगलूरू के स्थानीय निवासी मोहम्मद चांद ने भी अभिनंदन स्टाइल की मूंछें बनवाई है। उन्होंने कहा, ‘मैं उनका फैन हूं। हम उन्हें फॉलो करेंगे। मुझे उनका स्टाइल अच्छा लगा। वह असली हीरो हैं। मैं बहुत खुश हूं।’

Related Articles

Back to top button