फीचर्डराष्ट्रीय

पद्मावती विवाद : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई पुलिस ने फिल्म `पद्मावती’ विवाद में दीपिका पादुकोण को करणी सेना की तरफ से नाक काटने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. दीपिका के मुंबई स्थित घर और कार्यालय में सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. मालूम हो कि गुरुवार को राजपूत करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना ने दीपिका की नाक काटने की धमकी दी थी. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा- राजपूत महिलाओं पर कभी हाथ नहीं उठाते, लेकिन बालीवुड फिल्म पद्मावती पर अगर प्रतिबंध नहीं लगाया गया और दीपिका पादुकोण अपनी भड़काऊ बातों से भावनाओं को भड़काना बंद नहीं करती हैं तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था. मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने कहा कि संगठन द्वारा नाक काटने की धमकी दिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि हम धमकी के बाद उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं. पुलिस अभिनेत्री मुंबई स्थित घर और कार्यालय में सुरक्षा मुहैया कराएगी.

– क्यों है विवाद ?

फिल्म `पद्मावती’ में कई बातों को लेकर विवाद है. आरोपों के मुताबिक़ फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी को महिमामंडित किया गया है. खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया गया है. रानी पद्मावती को उस तरह दिखाया गया जैसा राजपूत या राजपरिवारों में नहीं होता. घूमर डांस में भी राजपूत समाज की गलत प्रस्तुति हुई. कहा जा रहा कि पुरुषों के सामने रानियां डांस नहीं करती. ये फिल्म 700 साल पहले की एक कहानी पर बनी है. हिंदी कवि मालिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत लिखी थी. इसमें रानी पद्मिनी और खिलजी का जिक्र है. कुछ लोग गलत मानते हैं तो वहीं कई लोग इसे ऐतिहासिक कहानी बताते हैं. कहा जाता है कि खिलजी रानी पद्मिनी को लेकर आशक्त था. उसने मेवाड़ पर हमला कर दिया था. रानी पद्मिनी ने 16 हजार राजपूत महिलाओं के साथ जौहर दिखाया था.

Related Articles

Back to top button