फीचर्डराजनीतिलखनऊ

अभी-अभी: अखिलेश का pm मोदी पर बड़ा हमला, गुजरात में कितनी चलाईं मेट्रो ?

यूपी में एक ओर पांचवें चरण का मतदान हो रहा है तो वहीं, छठे चरण के लिए भी प्रचार तेज हो गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इसी सिलसिले में सोमवार को देवरिया  पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर समाजवादी पार्टी को जिता देना। अखिलेश ने कहा कि यूपी चुनाव आने वाले समय में देश की राजनीति की दिशा तय करेगा। मेट्रो के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं, आप तो तीन बार गुजरात के सीएम रहे, आप वहां कितनी मेट्रो चला पाए’। 
 
नीचे पढ़ें अखिलेश यादव की रैली की बड़ी बातें – 

– जिन जगहों पर आखिरी चरणों में चुनाव होता है, वहां लोग जिसकी सरकार बन रही है उसी को वोट करते हैं।

– प्रधानमंत्री जी सिर्फ मन की बात करते हैं, काम की बात कब करेंगे।

– प्रधानमंत्री जी नकल की बात करते हैं, मैं पूछना चाहता हूं आपने जो लाखों का सूट पहना था वो किसकी नकल थी।

– बिजली के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं यूपी में बिजली नहीं आती जरा तार छूकर देख लें बिजली आती है या नहीं। 

– समाजवादी लोग श्मशान और कब्रिस्तान की नहीं, लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात करते हैं।

– मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो भाषण पढ़ रही होती हैं तो पूरी सभा में लोग सो रहे होते हैं।

– गठबंधन को लेकर कहा कि ये दो कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है।

–  समाजवादी लोग तो हाथ छोड़कर भी साइकिल चला लेते हैं। 

– मेट्रो के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तो तीन बार गुजरात के सीएम रहे बताओ कितनी मेट्रो चला पाए 

Related Articles

Back to top button