आजमगढ़: सीएम अखिलेश मंगलवार को यहां रैली को एड्रेस करने पहुंचे। यहां जब वे अपनी स्पीच दे रहे थे इसी बीच रैली में मौजूद एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद अखिलेश ने स्टेज से ही एंबुलेंस लाने का आदेश दिया। उन्होंने अपने मातहतों को युवक का इलाज करवाने का निर्देश भी दिया। अखिलेश के फ्लीट में मौजूद डॉक्टरों ने किया इलाज…
– बता दें, मंगलवार को सीएम अखिलेश आजमगढ़ में रैली करने पहुंचे। यहां वे सपा कैंडिडेट के लिए वोट मांग रहे थे।
– उनके भाषण के बीच में ही एक शख्स बेहोश हो गया। इस घटना की जानकारी भीड़ में मौजूद लोगों ने अखिलेश को दी।
– इसपर अखिलेश ने अपना भाषण बीच में रोककर एंबुलेंस लाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा- ”अभी एंबुलेंस करा रहे हैं। एंबुलेंस हमारे साथ है अभी 1 मिनट में आ रही है।”
– साथ ही उन्होंने अपने अधिकारियों को उस शख्स को स्टेज पर लाने की बात भी कही।
– सीएम का आदेश मिलते ही अधिकारी हरकत में आए और उनके फ्लीट में शामिल डॉक्टरों की टीम उस युवक को अपने साथ ले गई।
– इसके बाद अखिलेश ने स्टेज से ही कहा- ”देखो एंबुलेंस 1 मिनट में आ गई। उस बच्चे को एंबुलेंस में लिटा दो। डॉक्टर उसे देख लेंगे।”
विरोधियों ने एंबुलेंस से समाजवादी शब्द छिपाने का काम किया
– इसके बाद सीएम ने अपना भाषण आगे बढ़ाते हुए कहा- ”आपने अखबार में पढ़ा होगा। विरोधी लोगों ने समाजवादी एंबुलेंस से समाजवादी शब्द को छिपाने का काम किया।”
– ”बीजेपी-बीएसपी वालों ने चुनाव आयोग में शिकायत कर दी। हम पूछते हैं कहां कहां से हटाओगे समाजवादी शब्द। साइकिल तो हर घर में मिलती है। साइकिल तो सबके पास है।”
मायावती बुआ हमारी, लेकिन रक्षा बंधन किसी और के साथ मनाती हैं
– अखिलेश ने मायावती पर कमेंट करते हुए कहा- ”हमारी बुआ से सावधान रहना। हम तो देख रहे हैं आज कल वो लंबा-लंबा भाषण पढ़ रही हैं।”
– ”उनके भाषण देखो तो 5-6 पन्ने पढ़ती हैं और वो सुनकर जनता सो जाती है।”
– ”वो बुआ हमारी हैं लेकिन रक्षा बंधन किसी और के साथ मना लेती हैं।”