अभी-अभी: अखिलेश के मंत्री के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने गैंगरेप का मामला दर्ज करने का दिया निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सपा के मौजूदा उम्मीदवार गायत्री प्रजापति पर सुप्रीम कोर्ट का डंडा चला है। सुप्रीम कोर्ट ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ गैंगरेप और महिलाओं के साथ शोषण का मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में पिछले आठ हफ्तों के भीतर यूपी पुलिस की रिपोर्ट भी तलब की है।
मार्क जकरबर्ग ने लिखी 6500 शब्दों की पोस्ट, दिया नरेंद्र मोदी का उदाहरण
गायत्री प्रजापति के खिलाफ तकरीबन पांच महीने पहले एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया था। महिला ने प्रदेश के सबसे आला पुलिस अधिकारी डीआईजी तक को इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला के गैंगरेप की शिकायत के बाद भी इतने लंबे समय तक मामला दर्ज नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए गायत्री प्रजापति के खिलाफ तत्काल प्रभाव से गैंगरेप और महिला के साथ यौनशोषण का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।