![अभी-अभी आई बड़ी खबर, राहुल के विमान में आई खराबी, पीएम मोदी ने की राहुल गांधी से बात](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/rahul_gandhi_plane_26_04_2018.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में गुरुवार को खराबी आने के मसले को कांग्रेस ने साजिश करार दिया है।यही नहीं कांग्रेस ने इसके खिलाफ कर्नाटक पुलिस के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई है। कांग्रेस ने विमान में खराबी के पीछे अंतरराष्ट्रीय टैंपरिंग की भी आशंका जताई है। इस बीच कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने विमान में खराबी के मसले पर राहुल गांधी से बात कर पूरी जानकारी ली। नई दिल्ली से कर्नाटक के हुबली जा रहा राहुल गांधी का 10 सीटर दसॉल्ट फॉकन 2000 एयरक्राफ्ट लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया था। विमान में सवार राहुल के करीबी कौशल विद्यार्थी ने आरोप लगाया कि विमान अचानक बाईं ओर झुक गया और झटके लेने लगा। यही नहीं फ्लाइट के दौरान भी यह झटके लग रहे थे, यह बात सामान्य नहीं थी।
शिकायत में कहा गया, ‘मौसम ठीक था और उसके बाद भी प्लेन में आवाजें आना और लैंडिंग के वक्त उसका एक ओर को झुकना असामान्य था। इसकी वजह तकनीकी खराबी थी। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेन से छेड़छाड़ की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसकी जांच की जानी चाहिए।’
राहुल ने पायलटों को दिया धन्यवाद
उड्डयन निदेशालय के सूत्र ने बताया कि एयरक्राफ्ट में समस्या आने के बाद पायलटों ने राहुल को इस बारे में जानकारी दी। बीच उड़ान में पैदा हुई इस समस्या से निपटने और विमान की सफल लैंडिंग पर राहुल गांधी ने पायलटों को धन्यवाद भी दिया।
राहुल के लिए नए विमान की हुई व्यवस्था
इस बीच डीजीसीए ने मामले के सामने आने के बाद एयरक्राफ्ट और क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया है। चार्टर कंपनी ने राहुल के लिए एक नए एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की है, जिससे वह शुक्रवार को हुबली से वापस लौटेंगे। एक चार्टर ऑपरेटर ने कहा, ‘एयर सेफ्टी के नियमों के मुताबिक यदि किसी विमान का ऑटोपायलट खराब हो जाता है, तब भी उसे डेस्टिनेशन तक वापस आने की अनुमति दी जाती है। यह ऐसी खराबी नहीं है, जिससे कोई ऐक्सिडेंट हो सके।’