राष्ट्रीय

अभी-अभी आई बड़ी खबर, सड़क दुर्घटना में मोदी की पत्नी घायल, अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं। इस दुर्घटना में बसंत नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक क्षतिग्रस्त वाहन का ड्राइवर था। पुलिस ने बताया कि जसोदाबेन को दुर्घटना में गंभीर चोट नहीं आई है। वह इनोवा कार में अपने रिश्तेदारों के साथ यात्रा कर रही थीं।अभी-अभी आई बड़ी खबर, सड़क दुर्घटना में मोदी की पत्नी घायल, अस्पताल में भर्ती

खबरों के अनुसार जसोदाबेन को सिर में चोटें आई हैं। जसोदाबेन कोटा में एक शादी समारोह में भाग लेकर गुजरात लौट रही थीं तभी कोटा-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर उनकी गाड़ी की टक्कर टैक्ट्रर-ट्राला के साथ हो गई। उन्हें चित्तौड़गढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जसोदाबेन की हालत स्थिर और उनका चेकअप किया जा रहा है। 
गौरतलब है कि जसोदाबेन अपने भाई अशोक मोदी के साथ मेहसाणा जिले के ऊंझा में रहती हैं। बगरू के सर्कल अधिकारी राजेश राजौरा ने बताया, ‘जसोदाबेन को हल्की चोटें आई हैं और वह खतरे की स्थिति से बाहर हैं। उन्हें चित्तौड़गढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।’ 

Related Articles

Back to top button