भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कस्टमर्स के लिए फरमान जारी किया है। अगर कस्टमर्स ने बैंक की यह बात नहीं मानी तो खाता बंद हो जाएगा।
एसबीआई ने पांच फरवरी को अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके अपने ग्राहकों के लिए एक रिमाइंडर जारी किया है।
यह रिमाइंड बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक करने को लेकर है।
अपने ट्वीट में बैंक ने कहा है कि 31 मार्च 2018 से पहले खाताधारक अपने खाते से आधार को लिंक करवा लें। ऐसा न करने वाले ग्राहकों के खाते सीज कर लिए जाएंगे।
बैंक ने कहा है कि पीएमएल नियमों (31 जून 2018) के मुताबिक सभी एसबीआई ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक अपना आधार नंबर देना है।
इसके साथ ही बैंक ने ऐसे तरीकों के बारे में भी बताया है जिनके द्वारा खाता धारक आधार को लिंक कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग, स्टेट बैंक एनीवेयर (मोबाइल एप), एटीएम और बैंक की शाखाओं में आधार लिंक करवाया जा सकता है।