मनोरंजन

अभी-अभी: आलिया-महेश भट्ट को मिली जान से मारने की धमकी…

बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट को किसी अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। एक अनजान व्यक्ति ने  26 फरवरी को महेश भट्ट को कॉल कर ये धमकी दी थी। उसने महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट और पत्नी सोनी राजदान को भी मारने की धमकी दी है। 
बुधवार रात को महेश भट्ट ने एफआईआर दर्ज करवाई। मामला दर्ज होने के कुछ ही देर बार महाराष्ट्र और यूपी पुलिस ने मिलकर धमकी देने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, शख्स का नाम बब्लू श्रीवास्तव है। उससे पूछताछ जारी है।
साथ्‍ा ही पूरे परिवार का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वो खुद को किसी गैंग का सरगना बता रहा था। उसने महेश भट्ट से 50 लाख रुपए की मांग की और पैसे ना देने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी थ्‍ाी। 
पहले तो महेश भट्ट ने इसे मजाक समझा लेकिन बाद में उस व्यक्ति ने उन्हें वाट्स ऐप पर कहा कि इस धमकी को हल्‍के में ना लें। पैसे नहीं मिले तो वो आलिया और सोनी राजदान पर कई राउंड फायर करेगा। उसने महेश भट्ट से किसी बैंक की ब्रांच में पैसे जमा करने को कहा थ्‍ाा। अब पूरा भट्ट परिवार सुरक्षित है।
Assessment of lymph node tuberculosis in northern Germany:a clinical review. Labochema customers are private and state owned laboratories of different fields. Sazant v College of Physicians and Surgeons of Ontario. These two better settle their score now before everything ends up burnt! Mumbai isn't known for beaches because they have immensely filthy water! Soon, young Jakub begins to snap and great violence ensues. Today, Penang Travel Tips is one of the biggest manually compiled place information websites in my country.

Related Articles

Back to top button