टॉप न्यूज़ब्रेकिंगस्पोर्ट्स
अभी-अभी: एमएस धोनी ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अब नही खेलेंगे मैच

एमएस धोनी ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट में ज्यादा क्रिकेट खेलते नहीं देखा गया है। इस साल भी धोनी ने फैसला किया है कि मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में वह अपने गृह राज्य टीम की टीम से मैच नहीं खेलेंगे।

धोनी पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का भार कम है क्योंकि वह सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज और फिर एशिया कप में हिस्सा लिया। हालांकि, खाली समय के बावजूद भी दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने का फैसला लिया है, जो कई लोगों को चौंकाने वाला फैसला भी लग रहा है। झारखंड ने एशिया कप के बाद कुछ मैच जरूर खेले हैं, लेकिन धोनी एक भी मैच में खेलते हुए नजर नहीं आए।
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने हाल ही में कहा था कि धोनी को प्रदर्शन सुधारने के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। एमएस धोनी का फॉर्म पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में संपन्न एशिया कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने 124 गेंदों में महज 77 रन बनाए जबकि एक भी छक्का नहीं जमाया।
भले ही धोनी इस समय विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया की पहली पसंद हैं, लेकिन विंडीज के खिलाफ अगर वह प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए तो इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले उनकी जगह पर खतरा बन सकता है।
बहरहाल, धोनी के विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने से झारखंड क्रिकेट प्रशासकों को कोई परेशानी नहीं है। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, ‘धोनी सितंबर से टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं और वह खेल में हर तरह से शामिल हैं। वह टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।’