अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

अभी-अभी: करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास, सुषमा बोलीं- आतंक और बातचीत एक साथ नहीं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को यहां पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं।
LIVE: करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास, सुषमा बोलीं- आतंक और बातचीत एक साथ नहीं
लाहौर पहुंचे सिद्धू ने कहा कि जब भी करतारपुर कॉरिडोर का इतिहास लिखा जाएगा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को याद किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सराहा जाएगा। यह जिंदगियों को जोड़ने वाला फैसला है। यह दोनों पंजाब प्रांत के लोगों के सोचने का अंदाज बदल देगा और दोनों देशों के रिश्तों में भी बदलाव ला सकता है।

LIVE UPDATES :

– विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक पर वार किया है। सुषमा ने कहा कि कई सालों से भारत सरकार करतारपुर कोरिडॉर के बारे में पूछ रही है, केवल पाकिस्तान ने इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।  इसका मतलब यह नहीं है कि इस वजह से द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो जाएगी, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए रवाना।

सिद्धू ने दोनों देशों के बीच फिर क्रिकेट शुरू करने की वकालत की

सिद्धू मंगलवार दोपहर दो बजे अटारी सड़क सीमा के रास्ते पाक के लिए रवाना हुए थे। पाकिस्तान पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर सहित कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लाहौर पहुंचते ही सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में इमरान खान की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए।

उन्होंने कहा कि दुनिया में इमरान जैसा कोई यार नहीं जिसने इतना बड़ा तोहफा दिया हो। पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बाजवा मुझसे मिले थे तो उन्होंने यह कहा था कि वजीर-ए-आजम इमरान ने उन्हें यह संदेश देने को कहा है कि वे करतारपुर कॉरिडोर खोल देंगे। 71 साल के इतिहास में किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया।

बटाला के डेरा बाबा में आयोजित कार्यक्रम में न आने पर सिद्धू  ने कहा कि मैं धर्म के कार्य को सियासत अलग आंकता हूं। यही कारण है कि वे कार्यक्रम में नहीं गए। जब उनसे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पाक न आने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका नजरिया अलग है और मेरा अलग।

उन्होंने एक अन्य जगह मीडिया से बातचीत में कॉरिडोर को ‘अनंत संभावनाओं का गलियारा’ बताया। हालांकि इस दौरान वह केंद्र पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि पाक सेना प्रमुख के साथ उनकी झप्पी कुछ सेकेंड की थी। यह कोई राफेल डील नहीं थी। जब दो पंजाबी मिलते हैं, तो गले लगते हैं।

इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच क्रिकेट फिर शुरू करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि भारत में इमरान खान, वसीम अकरम और जावेद मियांदाद के लाखों प्रशंसक हैं। इसी तरह पाक में शाहरुख और सलमान को लोग बहुत प्यार करते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने सिद्धू को तीन दिन का वीजा दिया है। वे ननकाना साहिब और गुरुद्वारा पंजा साहिब के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

मंगलवार शाम चार बजे तक पाक ने किया बादल व पुरी का इंतजार

अटारी बॉर्डर पर दोनों भारतीय केंद्रीय मंत्रियों का शाम चार बजे तक इंतजार किया गया। इसके बाद उनके आने की कोई सूचना न मिलने पर अटारी-वाघा बॉर्डर के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। दोनों भारतीय मंत्री बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

तीर्थ यात्रियों के लिए बनेगा रेलवे स्टेशन
करतारपुर में सिख तीर्थ यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार रेलवे स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी।

Related Articles

Back to top button