अभी-अभी: कर्नाटक में कांग्रेस ने मारी बाजी, 44 हजार वोटों से आगे चल रहें मुनीरत्ना
नई दिल्ली : अभी तक की 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस के मुनीरत्ना करीब 42278 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक की गिनती में कांग्रेस को 61517, बीजेपी को 25225 और जेडीएस को 11626 वोट मिले हैं।
कर्नाटक में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। चुनाव के दौरान एक सीट पर विवाद के कारण वोट नहीं डाले जा सके थे। राज्य की राज राजेश्वरी नगर सीट चुनाव से पहले काफी चर्चा में रही थी। गुरुवार को यहां पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
दरअसल वोटिंग से पहले यहां बड़ी संख्या में फर्जी वोटर आईडी कार्ड पाए गए थे, जिसके कारण चुनाव आयोग ने यहां वोटिंग टाल दी थी। 28 मई को यहां वोट डाले गए थे। यहां कुल 54 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर कांग्रेस के मुनीरत्ना, बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा और जेडीएस से जीएस रामचंद्र के बीच मुकाबला है।
2013 में यहां कांग्रेस के मुनीरत्ना ने जेडीएस के उम्मीदवार को करीब 20 हजार वोटों के अंतर से मात दी थी। वहीं 2008 में इस सीट पर बीजेपी के श्रीनिवास ने कांग्रेस के कृष्णामूर्ति को 20 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। आपको बता दें कि राज राजेश्वरी में 4 लाख 35 हजार 439 वोटर हैं। यह वहां की आबादी का 75.43 फीसदी है।