फीचर्डराष्ट्रीय

अभी-अभी: कुर्सी मिलते ही योगी ने मोदी के सामने रखी ये बड़ी शर्तें…

नई दिल्‍ली। यूपी की सियासत में महंत राज शुरू होते ही एक नई और अनोखी परंपरा की शुरुआत हुई है। वहीं दुसरी ओर जनता इस बात से खुश है कि उसके सभी सपने पूरे होने वाले हैं। भाजपा सरकार में इस बार राम मंदिर का मुद्दा नहीं उठाया गया। राजनीतिक पंडितों का कहना रहा कि बीजेपी इस बार सेफ जोन में खेलना चाहती है। वह किसी भी तरह से मतभेदों से बचते हुए सरकार बनाकर हर मुद्दों को उठाएगी और पूरा करेगी।

अभी-अभी: कुर्सी मिलते ही योगी ने मोदी के सामने रखी ये बड़ी शर्तें…

अब जनता राम मंदिर निर्माण के लिए नारे लगाने लगी है। वहीं भाजपा जो हमेश से कहती रही है राम मंदिर उसके लिए कोई काम नहीं एक मिशन है जो सही समय पर जरूर पूरा होगा। इसके रास्‍ते में जो भी आएगा वो हटा दिया जाएगा। लेकिन मोदी और अमित शाह की रणनीति को देखें तो उनके काम करने का तरीका कुछ और ही है। वो शांति बहाल करते हुए अपने सभी कामों को अंजाम तक पहुंचाते है।

 सूत्रों के मुताबिक खबर है कि योगी ने पीएम मोदी से खुद दो डिप्‍टी सीएम की मांग की। जिससे वो यूपी के विकास की दावेदारी ठोंक सकें। जिसपर पीएम मोदी ने बिना किसी देरी के मुहर लगा दी। अब यूपी के विकास को अलग तरीके से पहली बार तीन सीएम चलाएंगे। इन सभी फैसलों से यूपी की जनता खुश है और नए सीएम के नाम से खुश है।

Related Articles

Back to top button