अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अभी-अभी: चीन में बड़ा आतंकी हमला, सड़क पर बिछ गईं लाशें

img_20161124100036

नईदिल्ली:चाइना जो कि अपने आपको हर चीज में आगे रखने का अहंकार रखता है, आतंक फैलाने में पाकिस्तान का साथ देता है। अब उसे उसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ रहा है।

गुरुवार को चीन में बड़ा आतंकी हमला हुए है। आतंकियों ने एक बड़े मकान को बम से उड़ा दिया। मकान में उस समय कई लोग मौजूद थे। सूत्रों ने बताया है कि मौके से 22 शव बरामद किए जा  चुके हैं। पुलिस और फायर विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। 
Image result for चीन में आतंकी
 चीन को आतंकी देश पाकिस्तान का साथ देने की सजा उसे लगातार भुगतनी पड़ी है। इससे कुछ दिन पहले ही  चीन में एक शक्तिशाली विस्फोट में एक अस्थायी आवास क्षतिग्रस्त हुआ जबकि पास की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा।
Image result for चीन में आतंकी
जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 94 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट शांझी प्रांत में फुगू काउंटी के शिनमिन में दोपहर दो बजे हुआ।
Image result for चीन में आतंकी
शुरुआती जांच के दौरान संकेत मिले कि एक आवासीय परिसर के अंदर अस्थायी ढांचा बनाया गया था।  संवाददाताओं ने बताया कि विस्फोट से क्षतिग्रस्त इमारतों में टाउनशिप का अस्पताल शामिल है।  
 

Related Articles

Back to top button