फीचर्डराष्ट्रीय

अभी अभी: जंगलों में छुपे नक्सलियों ने अचानक पेट्रोलिंग टीम बोला हमला, नक्सलीयों को किया ढेर

New Delhi: छत्तीसगढ़ के नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एक एनकाउंटर के बाद जिला रिजर्व गार्डों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। जिस जगहर पर यह एनकाउंटर हुआ वहां से हथियारों  के अलावा, वायरलेस सेट, सोलर प्लेट और कई तरह का सामान भी मिला है।अभी अभी: जंगलों में छुपे नक्सलियों ने अचानक पेट्रोलिंग टीम बोला हमला, नक्सलीयों को किया ढेर

 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुकमा जिले के रसतोंग गांव के जंगल में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। जब पेट्रोलिंग दस्ता रसतोंग गांव के जंगल से गुजर रहा था, तभी नक्सलियों ने इन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में DRG के जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया। वहीं उनके अन्य साथी सारा सामान वहीं छोड़ भाग खड़े हुए।

 

जब DRG के जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां से 2 वर्दी पहने हुए नक्सलियों के शव मिले। इसके अलावा एक 12 बोर की बंदूक, एक राइफल, वायरलेस सेट, कार्डोस वायर बैटरी और सोलर प्लेट के अलावा भी काफी सामान बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक इस एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि इनके गोलापल्ली लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वाड के सदस्य होने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button