अभी-अभी : जानें क्यों अनुपम खेर ने की योगी को जूते मारने की बात…हुआ विडियो वायरल…
मुंबई : अनुपम खेर और बीजेपी का नाता पुराना है| यूपी में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अनुपम ने विदेश से शुभकामनाएं दी थीं. लेकिन योगी के सीएम बनने के बाद अनुपम खेर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं योगी को अनुपम ने जूते मारने की बात कही है|
यह एक डिबेट का वीडियो है, जिसमें अनुपम योगी की खिलाफत कर रहे हैं. अनुपम हमेशा बीजेपी को सपोर्ट करते हैं. अनुपम की पत्नी किरण खेर बीजेपी की सांसद भी हैं. इस वीडियो में अनुपम ने योगी और साध्वी प्राची के खिलाफ बोल रहे हैं|
योगी को अनुपम ने जूते मारने का वीडियो देखें
यह डिबेट जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में लगे देश विरोधी नारे के मामले पर हुई थी, जिसमें अनुपम ने भी हिस्सा लिया था. डिबेट में देश में बढ़ती असहिष्णुता पर बातचीत हो रही थी. अनुपम से पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कुछ बीजेपी नेताओं का नाम लेकर गए थे जिन्होंने विवादित बयान दिए थे| उसके बाद अनुपम खेर का नंबर आया|
अनुपम ने कहा, ‘आपकी पार्टी की नेता इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाकर सबसे बड़ी असहिष्णुता दिखाई थी. उसके बाद वह राहुल गांधी को निशाने पर लाए. उन्होंने सोनिया परिवार को ‘बाहर का आया हुआ’ कहा था| अनुपम ने कहा, ‘आपकी पार्टी के नेता (दिग्विजय सिंह) ने तो एक महिला नेता को टंच माल तक कह दिया था मैं लिस्ट तैयार करके नहीं आया हूं|
उसके बाद अनुपम ने कहा कि पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं जो पार्टी की छवि को खराब कर रहे हैं. जिन लोगों ने भी बोला है मैं उनका बचाव नहीं कर रहा हूं, उन लोगों को जू…..ला…. ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय अंदर कर देना चाहिए जिन लोगों ने इस तरह की बदतमीजी की है, हैं कुछ पार्टी में ऐसे लोग जो बकवास करते हैं चाहे वह साध्वी हैं, योगी हैं उनको अंदर कर देना चाहिए..मा… डांटना चाहिए और निकाल देना चाहिए|’
यह एक पुराना वीडियो है. इस वीडियो को डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने शेयर किया है. हिस्ट्री ऑफ इंडिया नाम के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो को 1600 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं|