अन्तर्राष्ट्रीय

अभी-अभी: ट्रंप के सहयोगियों पर लगा US के खिलाफ साजिश रचने बड़ा आरोप….

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के सहयोगियों पर यूएस के खिलाफ साजिश रचने के आरोप लगे हैं। ट्रंपके पूर्व कैंपेन मैनेजर पॉल मनाफोर्ट और उनके एसोसिएट रिक गेट्स ने सोमवार को खुद को FBI के हवाले कर दिया। उन पर ट्रंप कैंपेन के दौरान रूस के साथ संबंध, यूएस के खिलाफ षड़यंत्र रचने, पैसों की धोखाधड़ी करने और झूठे बयान देने के आरोप हैं।अभी-अभी: ट्रंप के सहयोगियों पर लगा US के खिलाफ साजिश रचने बड़ा आरोप....

ट्रंप के इन सहयोगियों को  12 मामलों में आरोपी बनाया गया है। यह मामला सामने आने के बाद ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि ट्रंप ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि कैंपेन मैनेजर पॉल मनाफोर्ट एक साल पहले उनके कैंपेन का हिस्सा थे। ट्रंप ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि किसी भी तरह की मिलीभगत नहीं है। 

व्हाइट हाउस के एक सहयोगी ने कहा कि जिन लोगों पर आरोप हैं, वो अच्छे आदमी नहीं हैं। आपको बता दें कि हिलेरी क्लिंटन और डेमोक्रेटिक पार्टी का आरोप है कि रूस के दखल की वजह से अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत हुई थी। 

Related Articles

Back to top button