टॉप न्यूज़ब्रेकिंगस्पोर्ट्स
अभी-अभी: द. अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट को कहा अलविदा
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। साल 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे से डेब्यू करने वाले मोर्केल ने क्रिकेट को लगभग दो दशक दिया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट के मैदान से यह मेरे लिए उस सफर के समापन करने का समय है जो क्या शानदार रहा! मेरी जिंदगी के पिछले 20 साल शानदार रहे और इस दौरान कई अच्छी और बुरी यादें मेरे साथ हैं लेकिन मुझे लंबा करियर मिला।’
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्केल ने एक टेस्ट, 58 वन-डे और 50 टी-20 मैच खेले हैं। वन-डे में उनके नाम 50 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी-20 में मोर्केल ने 26 विकेट हासिल किए हैं। मोर्कल ने 1999-2000 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था।
इसके अलावा 37 वर्षीय एल्बी मोर्केल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम का हिस्सा भी रहे हैं।