अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
अभी-अभी: पनामा मामले में रिपोर्टिंग करने वाले जर्नलिस्ट पर चाकू और रॉड से हमला
इस्लामाबाद के पॉलिटिकल मामलों के पत्रकार अहमद नूरानी पर एक शख्स ने चाकू और मेटल रॉड से हमला कर दिया। पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह हुए हमले में शामिल लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
पाक पुलिस ने बताया कि ‘द न्यूज’ अखबार के पत्रकार नूरानी पर इस्लामाबाद में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर ने नूरानी और उनके ड्राइवर पर चाकू और रॉड से हमला किया और फिर मौके से फरार हो गया। घायलों का पॉली क्लीनिक में इलाज चल रहा है और उनके सर में चोट लगी है।
पनामा पेपर मामले में नूरानी ने पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ और उनके परिवार पर लगातार रिपोर्टिंग की है। द न्यूज अखबार के खोजी पत्रकारों की टीम को लीड करने वाले पत्रकार अंसार अब्बासी ने बताया कि नूरानी पर 6 लोगों ने हमला किया और उनकी बुरी तरह पिटाई की। उनके सर पर गंभीर चोटें हैं।
आपको बता दें कि नूरानी ने अज्ञात लोगों से धमकियां मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी और उन्होंने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और ट्विटर से दूरी बना ली थी।