अन्तर्राष्ट्रीय
अभी-अभी: पाकिस्तान में गैस पाइपलाइन से टकराई वैन, 16 यात्री जिंदा जले
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक वैन के गैस पाइपलाइन से टकरा जाने के कारण रविवार को महिलाओं और बच्चों समेत 16 लोगों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की यह यात्री वैन रावलपिंडी से पेशावर को जा रही थी।
इसी दौरान एबटाबाद चौक में वैन की टक्कर सामने से आ रही एक ट्रक से हो गई। ट्रक से टकराने के बाद वैन जाकर गैस पाइपलाइन से टकरा गई। गैस पाइपलाइन की वजह से लगी आग में वाहन और उसमें सवार सभी यात्री जल गए।
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप
राहत अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के शव पूरी तरह से जल गए हैं इसलिए डीएनए के माध्यम से उनकी पहचान कर पाना नामुमकिन है। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने यात्रियों की मौत पर खेद प्रकट करते हुए संबंधित विभागों को इस संबंध में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
बता दें कि खराब सड़कों, खराब रखरखाव वाले वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग के कारण पाकिस्तान में घातक यातायात दुर्घटनाओं का एक भयावह रिकॉर्ड है।