अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंग
अभी-अभी: पाकिस्तान में बम धमाका, 30 लोगों की मौत, 40 घायल
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कबीलाई जिले और कजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ।
जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं। इलाके को घेर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
हालात से निपटने के लिए क्षेत्र के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गई है। मदरसे के सामने विस्फोट और कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए हमले के बाद प्रांत की पुलिस सतर्क हो गई है। इससे पहले साल 2011 में एक आत्मघाती हमले में 10 पुलिसकर्मी सहित 30 लोगों की मौत और 50 लोग घायल हुए थे।