अभी-अभी : पाकिस्तान में ब्लास्ट, 6 की मौत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/8227.jpg)
नई दिल्ली : पाकिस्तान के लाहौर में एक आत्मघाती हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। मरने वालों में पाक आर्मी के 4 जवान हैं। एक पुलिस अफसर ने इस बात की जानकारी दी है।
– खबर के मुताबिक, हमलावर ने एक आर्मी व्हीकल के पास खुद को उड़ा लिया।
– ब्लास्ट के चलते पाकिस्तान में सेंसस में लगे एक व्हीकल पर भी असर हुआ।
– पाक की पंजाब सरकार ने ट्वीट करके कहा कि फिलहाल ब्लास्ट का नेचर जानने की कोशिश की जा रही है।
– रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सूत्रों ने बताया कि पाक आर्मी के 4 जवान और 2 सिविलियन हमले में मारे गए हैं।
– सिक्युरिटी फोर्सेस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और सर्चिंग की जा रही है। घायलों को एक मिलिट्री हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। 3 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
– नवाज शरीफ ने हमले की निंदा करते हुए जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है।