अभी-अभी: पाक के बलूचिस्तान में IGP ऑफिस के पास बड़ा बम धमाका, 5 की मौत, 13 घायल

पाकिस्तान में आतंकी हमलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, अब यहां बलूचिस्तान को बड़े बम धमाके से निशाना बनाया गया है। बलूचिस्तान का क्वेटा प्रांत इस धमाके से पूरा हिल गया है। पाक मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है और 13 से ज्यादा घायल हो गए हैं।
चौंका देने वाली बात है कि ये ब्लास्ट क्वेटा सिटी में स्थित इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के ऑफिस के पास हुआ है।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन पर भड़के व्यापारी और दी चेतावनी
घायल हुए लोगों को बलूचिस्तान के मेडिकल कॉम्पलेक्स में भर्ती करवाया गया है, जहां दो लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
हमला इतना जोरदार था कि इस हमले में मौके पर मौजूद कारें जलकर खाक हो गई है और चारों तरफ मलबा फैला हुआ है।
बॉम्ब डिस्पोसल स्क्वॉयड मौके पर पहुंच गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक वे घटनास्थल की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।