अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

अभी-अभी: पाक संसद में कश्मीर के पुलवामा में हुई हिंसा के खिलाफ प्रस्ताव पारित

पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को हवा देने की कोशिश की है। पाकिस्तान ने कश्मीर में शनिवार को हुई हिंसा की निंदा की है। पाकिस्तान की संसद ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर कश्मीर के पुलवामा में हुई हिंसा की निंदा की। इस हिंसा में सात नागरिकों की मौत हुई थी। पाकिस्तान की संसद में यह प्रस्ताव पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता शेरी रहमान ने पेश किया और कश्मीरियों को नैतिक समर्थन देने की बात को फिर से दोहराया।

अभी-अभी: पाक संसद में कश्मीर के पुलवामा में हुई हिंसा के खिलाफ प्रस्ताव पारितपाकिस्तान की संसद ने कश्मीर के मुद्दे को अंतराष्ट्रीय मंच पर रखने की वकालत की है। इसके लिए संसद में सरकार से पहले से पारित प्रस्तावों को लागू कर विशेष राजनयिकों की नियुक्ति करने की बात कही गई जिससे कि कश्मीर मुद्दा एक बार फिर विश्व के पटल पर उठाया जा सके। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर बंटवारे के वक्त का मसला है जिसे अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है।

हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ लिखा

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड कुख्यात आतंकी हाफिज सईद का भारत के खिलाफ गया एक लेख पाकिस्तान के एक बड़े उर्दू अखबार में छपा है। जिसके बाद पाकिस्तान के पत्रकारों में बहस छिड़ गई है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन के सरगना को मीडिया संस्थान ने लिखने की इजाजत कैसे दी। सईद ने अखबार में कश्मीर मुद्दे और 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बनने संबंधी लेख लिखा है।

Related Articles

Back to top button