टॉप न्यूज़
अभी-अभी: पुलिस-CRPF के जवानों पर आतंकियों ने की फाइरिंग

JAMMU: सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PAKISTAN बौखला गया है। उसे कुछ समझ नहीं आरहा कि अब क्या करें। लेकिन वो अपने नापका हरकत से भला कैसे बाज आ सकता है। शुक्रवार को शाम के समय फिर से उसने जवानों पर हमला फायरिंग की।
शुक्रवार सुबह पाक आर्मी ने जम्मू के अखनूर सेक्टर में फायरिंग की। वहीं शाम होते होते जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के बेही बाग इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त गश्ती दल पर आतंकियों ने फाइरिंग की। BSF ने भी फायरिंग का माकूल जवाब दिया है

uri attack का बदला INDIA ने PAKISTAN में घुसकर लिया है। ARMY ने POK में जाकर 40 आतंकियों और 9 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान भ्रामक सूचनाएं फैलाने पर उतारू हो गया है। उसने तातापानी क्षेत्र में भारत के आठ सैनिकों को मारने का दावा किया। भारतीय सेना ने इस दावे को सरासर झूठा और आधारहीन बताया।