बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि उन्हें किडनी में दिक्कत के चलते आईसीयू में रखा गया है। अभी उनके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा की जा रही है। हालांकि अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध अभिनेता अब भी अस्पताल में है। उन्हें आज दोपहर बाद किडनी में परेशानी के चलते लीलावती में लाया गया था। पिछले कुछ सालों में वह बिमारी के चलते हॉस्पिटल की यात्रा कई बार कर चुके हैं।
अब हवाई सफर करना हुआ आसान, इस एयरलाइंस ने निकाला ये खास ऑफर…
बताते चलें कि अभिनेता दिलीप कुमार काफी समय से सांस लेने संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। 94 वर्षीय दिलीप कुमार दादा साहब फाल्के और पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। अभिनेता दिलीप कुमार ने ‘मधुमति’, ‘मुगले आजम’, ‘देवदास’, ‘गंगा जमुना’, ‘राम और श्याम’ और ‘कर्मा’ समेत अनेक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार ने आखिरी बार 1998 में रिलीज हुई ‘किला’ में अभिनय किया था।