टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अभी-अभी: बड़ा खुलासा, येदियुरप्पा ने प्रति विधायक को दिया 2 करोड़ का ऑफर

कर्नाटक का सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस और जेडीएस अपने 18 विधायकों को लेकर असमंजस की स्थिति में है। जिसमें 10 विधायक कांग्रेस के तो 2 निर्दलीय शामिल हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का एक ऑडियो जारी किया था। आज इस मामले पर कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर हमला बोला है।

अभी-अभी: बड़ा खुलासा, येदियुरप्पा ने प्रति विधायक को दिया 2 करोड़ का ऑफर वेणुगोपाल ने कहा, ‘इसमें (ऑडियो क्लिप्स) कहा गया है कि बीएस येदियुरप्पा विचार विमर्श से प्रति विधायक को 10 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं। यह साफ है कि 18 विधायक हैं। इसीलिए यह राशि 200 करोड़ रुपये के लगभग आती है। वह 12 विधायकों को मंत्री पद का ऑफर दे रहे हैं। 6 को विभिन्न बोर्डों में अध्यक्ष पद की पेशकश की गई है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘वह इस्तीफा देने के बाद विधायकों को चुनावी खर्च भी देने का ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है ताकि वह उनके विधायकों को अयोग्य घोषित न करे। ऑडियो क्लिप में अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी के नामों का जिक्र येदियुरप्पा के जरिए यहां और वहां प्रबंधन के लिए किया गया है।’

कर्नाटक की सियासी उठापठक पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीरप सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा कर्नाटक के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री किस अधिकार से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों से बात कर रहे हैं ताकि केस सही हो सके? क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उन्हें आश्वासन दिया है? क्या सुप्रीम कोर्ट भाजपा की जेबी दुकान बन गया है?’

सुरजेवाला ने कहा, ‘भाजपा के गिरोह के तीन सदस्य कर्नाटक सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। इस गैंग में पीएम मोदी, अमित शाह और येदियुरप्पा शामिल हैं जो कर्नाटक के राज्यपाल का इस्तेमाल कठपुतली की तरह कर रहे हैं ताकि राज्य की चुनी हुई सरकार को गिराया जा सके।’

शुक्रवार को कुमारस्वामी ने कहा था कि प्रधानमंत्री योजनाबद्ध तरीके से लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। मैं सभी विपक्षी पार्टियों से आगे आकर संसद में उनको बेनकाब करने की अपील करता हूं। एक तरफ वह देश के नेताओं को उपदेश देते हैं और दूसरी तरफ अपने दोस्त को कालेधन के जरिए लोकतंत्र को गिराने का बढ़ावा देते हैं।  मेरे पास अपनी बात के लिए सबूत है और मैं यह बेनकाब करूंगा।

Related Articles

Back to top button