एक तरफ जहां पूरे देश में भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर हुई जबर्दस्त कार्यवाही से उत्सव का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमारे देश के मनोबल को ही डगमगाते हैं। असल में हम यहाँ पर बात कर रहे हैं जम्मू-कश्मीर के नेशनल कांफ्रेंस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की जिन्होने भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद ट्वीट करते हुए कहा, वाह-अगर यह सच है तो किसी भी तरह की कल्पना से परे है। यकीनन यह बेहद ही दुखद है जब आप देश के शहीदों पर थोड़ा सा दुख व्यक्त नहीं कर पा रहे है मगर उसका बदला लिया जाता है तो आप सवाल खड़े करते हैं और सबूत मांगते हैं।
जानकारी के लिए बताते चलने की आजा से 12 दिन दिन पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 45 से ज्यादा सेना के जवान शहीद हो गए थे। इस घटना ने पूरे देश को एकदम से झकजोंर जिया था और उसी के बाद प्रधानमंत्री जी ने खुद बयान देते हुए कहा की सेना को खुली छूट हैं वो अपने साथी जवानों की शहादत का बदला ले सकते हैं। उस दिन के बाद कुछ दिनों तक लगातार देशवासियों की उम्मीद को न तोड़ते हुए भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है की एनएसए अजीत डोभाल ने पाकिस्तानी इलाकों में हुए इस एयर स्ट्राइक के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी और बताया की इस हमले में बालाकोट के पास जैश-ए-मोहम्मद के एक कैंप पर हमला करके उसे तबाह कर दिया गया।
हालांकि सेना द्वारा किए गए इस अटैक के बाद बेहद शर्मिंदगी से जम्मू-कश्मीर के नेशनल कांफ्रेंस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, वाह-अगर यह सच है तो किसी भी तरह की कल्पना से परे है। मगर हम आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं। क्या कुछ आगे होना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा उन्होने एक और ट्वीट करते हुए कहा- पाकिस्तान जवाब देने के बारे में नहीं सोचेगा, बल्कि जवाब देगा। उन्होंने यह भी कहा- आखिर प्रतिक्रिया क्या आकार लेगी, और यह कहां होगी? क्या भारत को पाकिस्तान को करारा जवाब देना होगा।
वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी यानी की कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा नियंत्रण रेखा पार करने और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बम गिराकर सुरक्शित लौट आने की खबरें सामने आने के बाद उन सभी पायलटों की सराहना की है जो इस मिशन में शामिल थे। खुद राहुल गांधी ने भी इस घटना पर ट्वीट कर कहा, “मैं आईएएफ के पायलटों को सलाम करता हूं।” इस पूरे मामले पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी एक ट्वीट के माध्यम से कहा, “मैं भारतीय वायुसेना के उन पायलटों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर हमें गौरवान्वित किया है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अभी मंगलवार को ही पाकिस्तान ने यह दावा किया था और भारत को धम्की भरे लहजे में बताया था की यदि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की तो वो भी उसका जवाब देगा जबकि भारतीय वायुसेना ने बिना सेमा को पार किए अपनी जवाबी कार्रवाई करते हुए सफलता पूर्वक वापस लौट गए। आपको बता दें की वायुसेना के विमानों द्वारा हुई इस करवाई में खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिराएं हैं जिसमे करीब 200-300 आतंकी ढेर हो गए।