अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
अभी-अभी: भारत को लगा बड़ा झटका, इस देश ने की भारतीय करेंसी की नोटबंदी
नेपाल सरकार द्वारा भारतीय करेंसी के दो हजार, पांच सौ और दो सौ के नोटों के नेपाल में चलन पर पाबंदी से सीमा से लगे मेलाघाट, नगरा तराई, नेपाल के बाबाथान, दोधारा, चांदनी के बाजारों में शनिवार को खासा प्रभाव नजर आया।
भारतीय बाजार में नेपाली मूल के ग्राहक दो हजार और पांच सौ के नोट से खरीदारी कर रहे हैं लेकिन वापसी में सौ रुपये और उससे छोटे नोट ही ले रहे हैं। वहीं नेपाल के बाजार में भारतीय ग्राहकों से सौ रुपये से छोटी करेंसी ही ली जा रही है, जिसके चलते दोनों ओर का व्यापार तो प्रभावित हो रहा है।
इधर, इस स्थिति पर एसएसबी के जवान भी नजर रख रहे हैं। एसएसबी के अनुसार, सीमापार 25 हजार से अधिक की भारतीय करेंसी ले जाना गैरकानूनी है। नोटबंदी के संबंध में पूछने पर नाम न छापने की शर्त पर बाबाथान नेपाल के व्यापारी बताते हैं कि दिक्कतें तो आएंगी, लेकिन अधिक नहीं, क्योंकि उनका व्यापार भारतीय बाजारों से चलता है और वह यहां मिलने वाली करेंसी को भारतीय बाजार में दे देंगे।