राष्ट्रीय
अभी-अभी: भूकंप के झटकों से दहला नॉर्थ ईस्ट, सड़कों पर आए लोग

आपको बता दें की असम, त्रिपुरा नागालैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, सभी लोग सड़क पर उतर आए हैं।
आखिरी महीने भी दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र राजधानी दिल्ली से करीब 600 किलोमीटर उत्तराखंड के धारचूला में था। यह इलाका भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है। ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई थी।
भूकंप का केंद्र जमीन से 36.5 किलोमीटर अंदर था। भूकंप के बाद लोग दहशत के मारे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके सबसे ज्यादा उत्तराखंड के श्रीनगर, चमोली, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में महसूस किए गए थे।