राष्ट्रीय
अभी-अभी: ममता बनर्जी ने दी बड़ी धमकी- आधार से नहीं लिंक करूंगी अपना फोन, बंद करना हो तो कर दो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अपने मोबाइल फोन को आधारके साथ लिंक नहीं कराऊंगी, चाहे मोबाइल कनेक्शन बंद हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से कहूंगी कि वे इसी तरह अपना विरोध जताएं।
कोलकाता में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता ने केन्द्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा। ममता ने चेतावनी देते हुए कहा कि “मैं किसी भी कीमतपर फोन के साथ आधार लिंक नहीं कराऊंगी, अगर वे मेरा फोन डिस्कनेक्ट करना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने दो।”
ममता ने कहा कि मोबाइल के साथ आधार लिंक करने का मामला निजी गोपनीयता पर हमला है। एक पति और पत्नी के बीच व्यक्तिगत बातचीत होती है जो सार्वजनिक हो जाएगी। जबकि कुछ निजी मामले ऐसे होते हैं, जिन्हें पब्लिक नहीं किया जा सकता।
वहीं ममता ने 8 नवंबर को ब्लैक डे मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे राज्य में काले झंडे लेकर रैलियां करेंगे।
इससे पहले भी ममता बैंक खाता खोलने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना कर चुकी हैं।



