अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

अभी-अभी: मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार

मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को मंगलवार को मलयेशियन स्टेट फंड 1एमडीबी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की जांच के लिए गठित टास्क फोर्स ने बयान जारी कर उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। टास्क फोर्स के मुताबिक, नजीब को उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया। जल्द ही उनके खिलाफ आरोप तय कर लिए जाएंगे।

नजीब पर 1एमडीबी की पूर्व इकाई, एसआरसी इंटरनेशनल से जुड़ी जांच के सिलसिले में कार्रवाई हुई है। अधिकारियों ने कहा कि नजीब पर 2009 में उनके द्वारा स्थापित फंड से 70 करोड़ डॉलर गबन करने का आरोप है। मई में प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद के हाथों हार का सामना करने के बाद से ही नजीब के खिलाफ जांच चल रही है। हालांकि नजीब ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। 

Related Articles

Back to top button