अभी-अभी: मायावती का बनाया फर्जी ट्विटर एकाउण्ट, एफआईआर दर्ज
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को गौतमपल्ली थाने पर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने तहरीर देते हुये बसपा सु्प्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का फर्जी ट्विटर एकाउण्ट बनाकर चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। गौतमपल्ली थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी रामअवतार मित्तल की तरफ से एक तहरीर देते हुये बसपा अध्यक्ष मायावती के फर्जी तरीके से चलाये जा रहे ट्विटर एकाउण्ट पर आपत्ति जताते हुये कार्रवाई की मांग की।
अखिलेश पर बोले शिवपाल: जरूर मिलेगा हर साजिश का जवाब
Whatsapp लाया अब तक का सबसे शानदार फीचर, facebook और Instagram की होगी छुट्टी
पुलिस ने संबंधित मामलें में धारा 66, 67 सूचना तकनीकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक ट्विटर एकाउण्ट चलाने वाले व्यक्ति की पहचान नही हो सकी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इसमें साइबर सेल से मदद ली जायेगी। वहीं बसपा नेताओं ने बताया कि बहनजी के नाम से फर्जी एकाउण्ट बनाकर उससे अन्य दल को वोट देने की अपील की गयी। इसके बाद शक होने पर जब वार्ता की गयी तो ट्विटर पर चल रहा एकाउण्ट पूर्णरूप से फर्जी मालूम हुई। पुलिस को तहरीर देते हुये मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।