अभी-अभी: मायावती पर की थी अभद्र टिप्पणी करने पर MLA साधना सिंह को महिला आयोग ने भेजा नोटिस
बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावाती पर विवादित बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। अब बसपा ने भी इस पर पलटवार किया है, जिसको लेकर बसपा नेता सतीशचंद्र मिश्रा ने कहा कि साधना सिंह का बयान बीजेपी के स्तर को प्रदर्शित करता है। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद बीजेपी नेताओं को दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है और उन्हें आगरा या बरेली के मेंटल हास्पिटल में भर्ती करा देना चाहिए।
वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बारे में बीजेपी विधायक साधना सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। साथ ही महिला आयोग अब साधना सिंह को उनके द्वारा बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर दिए गए विवादित बयान के संबंध में आज नोटिस भेजा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में बीजेपी विधायक साधना सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है।
बता दें, उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधन सिंह ने मायावती पर विवादित बयान देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री न तो महिला लगती हैं और न पुरुष लगती है। जिस महिला की भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आबरू लुटते लुटते बचाई, उसने सुख सुविधा पाने के लिए अपने अपमान को पी लिया और उन्ही लोगों के साथ गठबंधन कर लिया।
साधना सिंह ने मायावती को लेकर कहा कि जिस महिला का चीरहरण हुआ, जिसका सब कुछ लुट गया उसके बाद भी कुर्सी पाने के लिए अपने सारे सम्मान को बेच दिया। ऐसी महिला मायावती जी का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं वही महिला नारी जाति पर कलंक है।
बीजेपी विधायक ने कहा जिस महिला की आबरू भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लुटते लुटते बचाई, उस महिला ने सुख सुविधा और अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपमान को पी लिया। जिस महिला के ब्लाउज, पेटीकोट और साड़ी फट जाए, अगर वह सत्ता के लिए आगे लाती है तो उसको पूरे देश की महिलाएं कलंकित मानती हैं वो न तो नर है और न महिला, वह तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है।