नई दिल्ली। मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जनता से वादा किया था कि भारतीय रेल में बड़ा बदलाव लाया जाएगा। लोगों को ट्रेन में हर प्रीमियम सुविधा दी जाएगी। पीएम मोदी के इस सपने को पूरा करने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु हर संभव कार्य कर रहे हैं। प्रभु अब भारतीय रेलवे के टॉयलेट का कायाकल्प करने वाले हैं। ट्रेनों में अब महंगी एयरलाइंस में लगाए जाने वाले टॉयलेट लगाये जाएंगे।
PM मोदी कैबिनेट का VIP कल्चर को झटका, 1 मई से लालबत्ती बंद
सीएम योगी आज करेंगे बुंदेलखंड का दौरा
रेलवे एसी और नॉन-एसी डब्बों में लगाने के लिए अर्गोनॉमिक माडुलर टॉयलेट का प्रोटोटाइप तैयार कर चुका है। ये टॉयलेट आयातित कोरियाई मैटरेलिय से बना है। एसी कोचों में लगने वाले नए टॉयलेट की अंदरूनी बनावट पश्चिमी शैली की होगी। इनका रंग सफेद होगा और इसमें नॉन-रिफ्लेक्टिव एलईडी लगी होगी। रेलवे के टॉयलेट में आम तौर पर पाये जाने वाले स्टील सिंक को भी बदला जाएगा और उसकी जगह माडुलर वाश-बेसिन लगाया जाएगा। टॉयलेट सीट में एक स्टील की चेन लगी होगी जो चोरी पर लगाम लगाएगी। रेलवे के इंजीनियरों ने सेंसर-टच वाले टच-फ्री टॉयलेट बनाने की भी कोशिश की लेकिन फिलहाल इस विचार को टाल दिया गया है।
फिर चला योगी का चाबुक, अखिलेश की स्मार्टफोन योजना को किया रद्द
इस बदलाव से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि नॉन-एसी कोचों में लगने वाले नए टॉयलेट का रंग नीला होगा जो काफी सुंदर लगेगा। नए टॉयलेट में आधुनिक प्रसाधन और विशेष रूप से बनायी गयी कोटेड फर्श होगी जिससे गीलापन जल्द खत्म हो जाएगा।