उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य
अभी-अभी: यमुना नदी में नाव के पलट जाने से हादसा, 22 की मौत
यूपी के बागपत में यमुना नदी में नाव के पलट जाने से 22 लोगों की मौत हो गई. 12 लोगों को दिल्ली व मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. साथ ही 20 लोग लापता है. राहत व बचाव कार्य जारी है. सीएम योगी ने मृतकों के लिए 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान किया.
12वीं पास के लिए इंडियन रेलवे में नौकरी, 20 हजार सैलरी
बता दें कि घटना बागपत के कोतवाली के काठा गांव की है. नाव में सवार लोग बागपत से हरियाणा जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक, काठा गांव के निवासी महिला और पुरुष रोजाना नाव द्वारा यमुना नदी पार करके मजदूरी और खेती किसानी के लिए हरियाणा जाते हैं.
सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान
सीएम योगी ने बागपत में हुई नाव दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. जिलाधिकारी को मृतकों के परिजनों को हर संभव राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मृतकों के लिए 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान किया.