उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के 68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा सोमवार को कर दी गई। परीक्षा में शामिल हुए कुल 107873 में से 41556 (60.65 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने यह जानकारी दी। अभ्यर्थी अपना रोल नंबर वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर डालकर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
बता दें यह परीक्षा इस साल 27 मई को संपन्न हुई थी। यह योगी सरकार के कार्यकाल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा है। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की इस भर्ती से पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा।