उत्तर प्रदेशफीचर्ड
अभी-अभी: योगी के CM बनते ही, फिर उठने लगा है राम मंदिर का मुद्दा

दरअसल उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम शुरू होते ही योगी आदित्यनाथ ने एक सभा में कहा था कि राम मंदिर के एजेंडे को फिर से धार देने में भाजपा कोई कोर कसर नही छोड़ेगी।
मंदिर निर्माण पर विचार करें सरकार : वैद्य
आरएसएस नेता एमजी वैद्य ने कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जो निर्णय दिया है, उसके उपर सर्वोच्च न्यायालय में अपील हो गया है। अपील का क्या निर्णय लगता है इसके उस पर सरकार क्या कदम उठाती है, यह विचार करने की बात है। केवल उत्तर प्रदेश ज्यादा से ज्यादा केन्द्र सरकार से आग्रह कर सकता है आप कानून पास करो और वहां राम मंदिर बनाओ।दूसरी तरह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित स्थल पर अस्थायी मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने रामंदिर के नाम पर चुनाव लड़ा है और हमें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी राम मंदिर का निर्माण करेंगे।
‘राम मंदिर का वादा…तभी करेंगे समर्थन’
बता दें कि इससे पहले सत्येन्द्र दास ने कहा था कि आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में साधु-संत बीजेपी का समर्थन तभी करेंगे जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कार्यकाल के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवाने का वादा करें।
अभी-अभी: योगी ने सभी अफसरों को किया ‘टाईट’, दिलाई ईमानदारी की शपथ
एकमात्र इच्छा अयोध्या में राम मंदिर देखने की : सत्येन्द्र दास
आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा था कि महंत और साधु सभी भगवान राम में आस्था रखते हैं और उनकी एकमात्र इच्छा अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर देखने की है। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार के आने के बाद हमें उम्मीद बंधी थी कि अब मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मोदी को अयोध्या आना होगा, हमें गारंटी देनी होगी और यह घोषणा करनी होगी कि उनके कार्यकाल के दौरान इस राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।’
मंदिर निर्माण जल्द : महंत नृत्यगोपाल दास
श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास ने भी योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में बहुप्रतीक्षित मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम को करने में प्रदेश सरकार अवश्य सफल होगी।
सरकार बनने पर मंदिर निर्माण होकर रहेगा : योगी
बता दें कि यूपी में चुनावी मौसम शुरू होती ही योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में कहा था राम मंदिर के अजेंडे को फिर से धार देने में भाजपा कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती। यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही संवैधानिक दायरे में रहकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कराया जाएगा।
फिलहाल, भाजपा को केन्द्र सरकार में पूर्ण बहुमत हासिल है. 282 लोकसभा सदस्य उसके पास है। देश के अलग अलग 16 राज्यों में उसकी सरकार है। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 325 विधायक उसके पास हैं। उत्तर प्रदेश में जीत के बाद अब राज्यसभा में भी भाजपा को बहुमत हासिल होगा। ऐसे में पहली बार देश में भाजपा सबसे पावरफुल रोल में है। भाजपा हमेशा से यह कहती रही है कि जैसे ही उसे देश और प्रदेश में स्पष्ट बहुमत हासिल होगा राममंदिर बन जायेगा। अब वह समय भाजपा के सामने है। भाजपा के लिये अब राममंदिर मुद्दे पर ‘यूटर्न‘ लेने का कोई रास्ता नहीं है।