झगड़ा बढ़ता देख आस-पास खड़े लोगों ने बीच-बचाव किया और जडेजा की पत्नी रीवा को DSP ऑफिस भेजा। जडेजा की पत्नी रीवा से जिस पुलिसवाले ने मारपीट की, उसका नाम संजय बताया गया।
रीवा की शिकायत पर जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गुजरात पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और संजय अहीर नाम के आरोपी पुलिस कॉन्सटेबल के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा की पत्नी को हल्की चोट भी आई हैं। जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने कहा, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिसवाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई में जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब रीवा सोलंकी गाड़ी चला रही थीं, तब उसमें जडेजा की मां और एक छोटा बच्चा भी था। बता दें कि रवींद्र जडेजा इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं, जहां वह चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से मोर्चा संभाल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले क्वालीफयर के लिए जडेजा टीम के साथ मुंबई रवाना हो चुके हैं। जडेजा और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी।