उत्तर प्रदेशलखनऊ

अभी-अभी लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे 298 यात्री

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ा विमान हादसा होते होते टल गया. विमान में सवार 298 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई है. सऊदी एयरलाइंस के विमान में तकनीकी कारणों से एयर प्रेशर कम हो गया. हालांकि, विमान की सेफ लैंडिंग करा ली गई है.अभी-अभी लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे 298 यात्री

दरअसल, सऊदी एयरलाइंस का विमान एस वी-891 जेद्दा से लखनऊ आ रहा था. लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर विमान के टायर में हवा का दबाव अचानक कम होने लगा. इससे पायलेट परेशान हो गया.

हालांकि, पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट की समझदारी से सऊदी एयरलाइंस के इस विमान की सेफ लैंडिग कराने में सफलता मिली. बता दें कि इस विमान में 298 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं.

सऊदी एयरलाइंस के 300 सीटर एयरबस में उड़ान के दौरान तकनीकी कारणों से टायर में एयर प्रेशर कम हुआ था. एयरपोर्ट पर विमान की जांच में तकनीकी खामियां पकड़ी गईं. इसके बाद एयरपोर्ट के इंजीनियरों ने विमान के टायरों में दोबारा हवा भरी.

हवा भरने और तकनीकी जांच करने के बाद विमान को क्लियरेंस दी गई. जिसके बाद 256 यात्री लखनऊ से जद्दा रवाना हो सके.

Related Articles

Back to top button