उत्तर प्रदेशराज्य

अभी-अभी: सभा में भड़के आजम, फूलो की माला उतारकर फेंकी

बलिया। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता और राज्य कैबिनेट में मंत्री आजम खान की बलिया में सभा आयोजित की गई थी लेकिन सभा के दौरान आजम खान भड़क उठे और उन्होंने मंच संचालक के हाथ में थामा हुआ माईक अपने हाथ में लेकर डायस पर रख दिया। दरअसल इसका कारण यह था कि आजम खान की सभा में लोग जमकर शोर मचा रहे थे। बड़े पैमाने पर आजम खान को सुनने के लिए लोग मौजूद थे।

आजम खान को मंच पर पहुंचने के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया मगर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान भड़क उठे और उन्होंने अपने गले से माला उतारकर फैंक दी। इसके बाद वे सभा स्थल से जाने लगे तो जिले के कार्यकर्ताओं ने उन्हें मनाया। काफी मनाने के बाद आजम खान सभा में बोलने के लिए राजी हुए और फिर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button