अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
अभी-अभी: सीरिया में इस्लामिक स्टेट पर हुआ बड़ा हवाई हमला, 35 लोगों की हुई मौत, जाने…

पूर्वी सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना द्वारा इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर किए गए हवाई हमलों में 35 लोगों की मौत हो गई. ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के मुताबिक, यह हमले गुरुवार को डेर अल-जौर प्रांत के मयादीन शहर में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए.
ये भी पढ़ें: सेना ने उड़ाए पाकिस्तानी बंकर, तो अमेरिका ने खोल दिया भारत का सबसे ‘बड़ा राज’!

इससे एक दिन पहले ही एसओएचआर ने कहा था कि सीरिया के रक्का में अमेरिकी गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई. सीरिया का रक्का और डेर अल-जौर आईएस का गढ़ होने की वजह से अमेरिकी गठबंधन सेना के निशाना पर रहे हैं.