दिल्ली के पूर्व कानू मंत्री सोमनाथ भारती को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया है। सोमनाथ पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में गार्ड से मारपीट का आरोप है।
सोमनाथ भारती के खिलाफ ये एफआईआर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सुरक्षा गार्ड से मारपीट के मामले में दर्ज की गई थी। सोमनाथ भारती पर एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने सुरक्षा गार्ड के साथ झगड़ा करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के हौज खास थाने में केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक 9 सितंबर को सोमनाथ भारती अपने समर्थकों के साथ एक जेसीबी मशीन लेकर एम्स पहुंच गए और बाउंड्री वॉल पर लगी फेंसिंग हटाने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले में विधायक और उनके समर्थकों को जल्दी ही गिरफ्तार कर सकती है।
बता दें कि सोमनाथ भारती का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनकी पत्नी लीपिका ने सोमनाथ भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप दर्ज करवाया था। इसके अलावा कानून मंत्री रहते हुए खिड़की एक्सटेंशन मामले में उनकी पुलिस से झड़प और पुलिस के आला अधिकारी को धमकाने का मामला भी सामने आ चुका है।