उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के सीतापुर-दिल्ली रेल प्रखंड पर रविवार सुबह आठ बजे मालगाड़ी डिरेल हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी के चार डिब्बे उतर गए। जिससे समूचे ट्रैक बाधित हो गया।
हादसे वक्त ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होने के चलते कई डब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए। वहीं ट्रेन के पहिये निकलकर दूर जा गिरे।
हादसा महोली कोतवाली इलाके के नेरी स्टेशन के समीप पर हुआ। हादसे के बाद इस ट्रैक से गुजरे वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है।
यही नहीं छैलिया क्रॉसिंग पर ट्रेन होने की वजह से नेरी-मिश्रिख मार्ग का सड़क यातायात भी पूरी तरह से ठप रहा। जिस कारण लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
हादसे की जांच के साथ ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक को जल्द सामान्य कर दिया जाएगा। इस ट्रैक से करीब 20 ट्रेन गुजरती हैं।