अभी-अभी: 1956 ओलंपियन फुटबॉलर मोहम्मद जुल्फिकरूद्दीन का निधन
1956 Olympian footballer Mohammed Zulfiqaruddin passes away: भारत के पूर्व फुटबॉलर मोहम्मद जुल्फिकरूद्दीन का यहां रविवार को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. मेलबर्न में 1956 ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे जुल्फिकरूद्दीन के तीन बेटे और दो बेटियां हैं.
मेलबर्न में भारतीय टीम कांस्य पदक के मैच में बुल्गारिया से 0-3 से हारकर चौथे स्थान पर रही थी. देश के फुटबाल इतिहास में इस नतीजे को बेहतरीन लम्हों में एक माना जाता है.
तेलंगाना फुटबॉल संघ की विज्ञप्ति के अनुसार जुल्फिकरूद्दीन 1958 तोक्यो एशियाई खेलों में और मलेशिया में मर्डेका कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे.
वह संतोष ट्रॉफी में 1955 से 1967 तक आंध्र प्रदेश के कप्तान थे. उन्होंने 1954 से 1967 तक आंध्र प्रदेश पुलिस टीम की अगुवाई की थी और आईएफए शील्ड, डूरंड कप और रोवर्स कप टूर्नामेंट जीते.