अभी-अभी: 5000 और 10,000 रुपये के नोट को लेकर सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
नई दिल्ली| सरकार की 5000 रुपये और 10,000 रुपये के नोटों को मुद्रित करने की कोई योजना नहीं है, संसद को शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक के साथ इस मामले में परामर्श किया गया और 5000 रुपये और 10,000 रुपये नोटों को उपयुक्त नहीं पाया गया है।”
अगर आप बनना चाहते है CM योगी का ड्राइवर, बस करने होंगे ये काम…
5000 और 10,000 रुपये के नोट छापने की योजना नहीं : सरकार
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार भविष्य में नोटों के मुद्रण पर खर्च में कमी के लिए 5000 रुपये और 10,000 रुपये के नोटों को ला सकती है। मंत्री ने कहा कि यह प्रस्ताव उपयुक्त नहीं पाया गया है।केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के साथ ही 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया था और इसकी जगह 500 का नया नोट जारी किया। वहीं 1000 रुपये का नोट बंद कर 2000 रुपये का नया गुलाबी करेंसी नोट देश में चलन में लाया गया। हालांकि काला धन रोकने की सरकार की मुहिम में 2000 का नोट लाने के औचित्य पर विपक्षी पार्टियों और राजनीतिक दलों ने विरोध किया और कहा कि इससे ब्लैकमनी बढ़ेगी-रुकेगी नहीं।