फीचर्डव्यापार

अभी-अभी: Airtel के ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के दावे पर भड़का Jio, कहा…

नयी दिल्ली: दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) से शिकायत कर भारती एयरटेल के ‘आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नेटवर्क’ के दावे को गुमराह करने वाला बताया है.

अभी-अभी: योगी के CM बनते ही, फिर उठने लगा है राम मंदिर का मुद्दाअभी-अभी: Airtel के 'सबसे तेज नेटवर्क' के दावे पर भड़का Jio, कहा...

जियो ने आरोप लगाया है कि ब्रॉडबैंड गत परीक्षण ओकला के साथ साठगांठ में यह दावा गलत मंशा से किया गया है.जियो ने अपनी शिकायत में कहा है कि एयरटेल का खुद को सबसे तेज नेटवर्क बताने का दावा गलत, गुमराह करने वाला है. यह दावा गलत मंशा से ओकला, एलएलसी के साथ साठगांठ में किया गया है.

लाल बत्ती बैन के विरोध में उतरीं उमा भारती

इस बारे में संपर्क करने पर एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को ब्रॉडबैंड परीक्षण में वैश्विक रूप से अग्रणी ओकला ने सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क का दर्जा दिया है.

बड़ीखबर : यूपी में योगी यानी मुसलमानों के लिए कयामत?

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि स्पीडटेस्ट एप्लिकेशन की मालिक कंपनी ओकला इस तरह की रेटिंग देने के लिए पैसा लेती है. कंपनी ने उसी तिमाही के लिए उससे भी संपर्क किया था.

Related Articles

Back to top button