जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले से देश में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। हालांकि पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने कड़ा रूख अपनाते हुये “मोस्ट फेवर्ड नेशन” खिताब पाकिस्तान से वापस लेने के पश्चात इंडस वाटर ट्रीट रद्द करने की तैयारी चल रही है, वहीं सेना को भी पूरी छूट दे दी गई है। वहीं अमेरिका की खुफिया एजेंसी का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के मध्य कभी भी युद्ध छिड़ सकता है।
आपको बता दें कि इस दुनिया में अमेरिका की खुफिया एजेंसी की पंहुच सबसे अधिक है। 22 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बयान में कहा था है कि : पुलवामा हमले के पश्चात भारत कुछ बड़ा करने की ओर काम कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में राशन और दवाइयों को जमा करने के निर्देश दिए गए है। इससे पहले भारतीय NSA ने चीन को छोड़कर सभी परमाणु शक्तियों के NSA से बात की थी,और भारत सैन्य कार्यवाही की तैयारी कर रहा है ये सबको पता है। पाकिस्तान भी इस बात को समझ चुका है की भारत अब पहली बार युद्ध के लिए अपनी ओर से हमला करेगा,ऐसे में पाकिस्तान काफी घबराया हुआ है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भारत सरकार जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर बड़े और लम्बे युद्ध की तैयारी कर रही है, युद्ध में जवान घायल होंगे दवाइयों की कमी नहीं होनी चाहिए,साथ ही खाना पानी भी चाहिए, ये युद्ध सिर्फ 1 दिन का सर्जिकल स्ट्राइक जैसा नहीं होगा बल्कि असल युद्ध होगा,और राशन और दवाइयों का जमा करना संकेत है की शायद भारत POK को पाकिस्तान से छीन लेने के लिए युद्ध करेगा, और ऐसे में देश के युवाओं को भी तैयार रहना होगा, देश बलिदान मांगेगा,और भारत के बेटों को इस बार पाकिस्तान का भूगोल बदलने के लिए लड़ना है और पाकिस्तान का इतिहास बदलकर एक नया इतिहास बनाना है, भारत का एक्शन किसी भी पल हो सकता है।