टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार
अभी-अभी: PNB का सामने आया एक और फ्रॉड, हजारों क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डाटा हुआ लीक
114 अरब के महाघोटाले से पंजाब नेशनल बैंक की छवि पर असर पड़ा था। जहां बैंक अपनी छवि सुधारने की कोशिश में लगा हुआ है, वहीं इसी बीच एक और फ्रॉड का पता चला है, जिससे बैंक के हजारों ग्राहकों पर सीधा असर पड़ने की संभावना है। बैंक में हजारों की संख्या में क्रेडिट-डेबिट कार्ड का डाटा लीक हुआ है। जानकारों के मुताबिक यह फ्रॉड लगभग तीन महीने से चल रहा था।
पीएनबी को नहीं थी जानकारी
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को फर्जी तरीके से लोन देने के मामले में जिस तरह से पीएनबी को बहुत देर के बाद पता चला, वैसे ही इस घपले की जानकारी भी बैंक को करीब तीन महीने बाद हुई है। हांगकांग के अखबार एशिया टाइम्स के मुताबिक बैंक को इस बात की जानकारी बुधवार को एक थर्ड पार्टी इंटरनेट सिक्युरिटी देने वाली कंपनी क्लाउडसेक इंफोर्मेशन सिक्युरिटी ने दी। कंपनी का हेडक्वार्टर सिंगापुर है लेकिन यह बंगलूरू से ऑपरेट करती है।