उत्तर प्रदेशलखनऊ
अभी तक मोदी ने हिन्दी के लिए क्या किया:शिवपाल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊः उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और लोक निर्माण विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा है कि आखिर उन्होंने हिन्दी की तरक्की के लिए क्या किया है। श्री यादव आज यहां शिक्षकों से मुलाकात के दौरान कहा कि शिक्षकों को हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने के लिए अभियान चलाना चाहिए।शिक्षकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहिए कि जब श्री मोदी ने स्वयं स्वीकार किया कि यदि हिन्दी न होती वह प्रधानमंत्री न बन पाते, ऐसी दशा में श्री मोदी ने हिन्दी की तरक्की के लिए अभी तक क्या किया और आगे क्या करेंगे। इससे पहले उन्होंने पीजीआई नर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन सिंह की अगुवाई में आये नर्सो के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।